विधायक फूलसिंह राठिया ने पंडालों में की पूजा-अर्चना

कोरबा। पूरे अंचल में आदिशक्ति की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। मंदिरों और पूजा पंडालों में मातारानी की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में भी नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है।

विधायक फूल सिंह राठिया ने देवी पंडालों में पहुंचकर दर्शन पूजन-अर्चन कर क्षेत्र-प्रदेश की जनता की खुशहाली और उन्नति की कामना की।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं भी सुनी। दर्शन पूजन के दौरान विधायक ने गांवों बैठकें लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।

विधायक श्री राठिया ने केरवाद्वारी, सलिहाभांटा, सोनदरहा, सोनपुरी, चुईया, अजगरबहार, धनगांव, पोड़ीखोहा और कछार में पहुंचकर देवी दर्शन किए। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और ग्रामीण सहित पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।