कोरबा। अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा द्वारा अयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा अयोजित प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे रंग भरो प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई जिसमें 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे आयोजित हुई जिसमें कक्षा 6 से 8वीं तक के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पेन्टिंग प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12वीं तक बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित हुई जिसमें 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बैलून इन द हेड प्रतियोगिता सुबह 11:30 हुई बजे हुई जिसमें 40 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। जनरल नॉलेज प्रतियोगिता वर्ग-अ में कक्षा 5 से 8वीं तक बालक-बालिकाओं के लिए, वर्ग-ब कक्षा 9 से 12वीं तक बालक-बालिकाओं के लिए जिसमें 65 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
विविध वेशभूषा प्रतियोगिता वर्ग-अ में कक्षा 4 तक बालक एवं बालिकाओं के लिए, वर्ग-ब कक्षा 5 से 8वीं तक बालक एवं बालिकाओं के लिए जिसमें 90 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। राजनैतिक सामाजिक व अन्य विषयों पर विविध वेशभूषा में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677