मिडिल स्कूल के विज्ञान शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में मिडिल स्कूल के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। 2 दिन ऑफलाइन और 3 दिन ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रयोग और प्रदर्शन पर जोर दिया गया।

प्रथम चरण में कोरबा, करतला व कटघोरा ब्लॉक के शिक्षक और द्वितीय चरण में पोड़ीउपरोड़ा और पाली विकासखण्ड के शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण में विज्ञान पढ़ाने के साथ-साथ पाठ में दिए विषय वस्तु और प्रक्रिया पर फोकस किया गया। साथ ही साथ कौशलों और दक्षताओं के विकास, अवधारणात्मक समझ प्रयोग विधि और प्रदर्शन विधि से शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया।

विज्ञान शिक्षण के उद्देश्य के तहत विज्ञान की प्रकृति, वैज्ञानिक प्रक्रिया व विज्ञान शिक्षण को वर्तमान संदर्भ में समझाते हुए कक्षा शिक्षण करना, गतिविधि को स्थानीय परिवेश से जोडऩा, कक्षा के अनुभव और चुनौतियों को समझाना और उस पर चर्चा करना सहित अन्य विषय पर जानकारी साझा की गई।

इस दौरान आशु गुप्ता, पदमा प्रधान, राकेश कौशिक, दामोदर मरकाम, अमित आदित्य, लीना साहू, संतोष मिश्रा, गौरव शर्मा, रिंकूू, पीके कौशिक, अरविंद शर्मा, किरण लता शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य राम हरि शराफ ने कहा कि खोजी प्रवृत्ति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शिक्षक बनें।