बालिका गृह में फाँसी के फंदे पर लटकती मिली किशोरी की लाश, मचा हड़कंप

कोरबा । उस वक्त हड़कंप मच गया जब बालिका गृह में एक 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के अधीन आईटीआई रामपुर में संचालित बालिका गृह का है। जहां एक 16 साल की किशोरी ने बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।