कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के प्रयोजनार्थ सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित रूप से विधिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में बताया गया कि किसी भी देश में जितने ज्यादा शिक्षा ग्रहण करेगें उस देश का भविष्य और परिवेश उतना ही बेहतर होगा। साक्षरता शब्द साक्षर से आता है जिसका अर्थ होता है शिक्षित होना। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर की आबादी को साक्षर बनाने के लिये प्रयास करने के लिये प्रेरित करना है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें।
ऐसे में लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिये हर साल 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। वाल्मिकी आश्रम रामपुर कोरबा में छात्रों को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से साईबर क्राईम के संबंध में जानकारी देते हुये कहा गया कि कोई भी मोबाईल या कम्प्यूटर जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, उसका उपयोग हम अपने ज्ञानवर्धन के लिये कर सकते हैं।
कभी-कभी जाने-अनजाने में हम मोबाईल वाट्सअप या कप्यूटर जिसमें इंटरनेट एक्सेस है उसका अवैधानिक उपयोग करना सायबर क्राईम है।
21 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला एवं तहसील तथा राजस्व के सभी न्यायालय के राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी सहमति से निराकरण किया जाएगा। उक्त शिविर का आयोजन गोपाल चन्द्रा, पैरालीगल वॉलीण्टियर्स के द्वारा किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677