5 किलोमीटर घने जंगलों एवम जानवरों से बचने शार्ट कट सीढ़ी बिछाकर नदी पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल

कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले सुदूर अंचल सेंदुरगढ़ ग्राम पंचायत के बच्चे सासिन में स्थित मिडिल स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं।

गांव से स्कूल की दुरी लगभग 5 किलोमीटर बताई जाती है। शिक्षक मैकुल सिंह ने बताया कि स्कुल जाने के लिए पुल तो है लेकिन बच्चों को घना जंगल पार करना पड़ता है जहां जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। इस वजह से बच्चे शार्ट कट अपनाते हैं जिसकी दूरी महज 300 मीटर ही है।

जहाँ से बच्चे तान नदी के गुजरने वाले पहाड़ी चट्टानी मार्ग के दोनों तरफ आने जाने के लिए जो नाला पार करते हैं, उक्त स्थान पर प्रतिदिन ग्राम की मितानिन लकड़ी का पटरा लगाकर ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को पार कराती है।

उस वक्त का मंजर ऐसा रहता है जिसकी कल्पना से दिल सिहर उठता है। उक्त मार्ग में पुल निर्माण कर उचित व्यवस्था करने करने की जरूरत है ताकि 5 किलोमीटर घूमते हुए घने जंगल का रास्ता तय न करना पड़े।