कोरबा। सजग कोरबा अभियान के तहत मानिकपुर पुलिस ने 170 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध करोबार पर शिकंजा कसने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया। 4 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शहर के बीच सुनालिया पुल की ओर से बड़ी मात्रा में नशीली दवाई लेकर शारदा विहार की ओर बिक्री करने के लिए आने वाला है।
वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर आरोपी महेश कुर्रे पिता हेतराम कुर्रे 31 वर्ष निवासी गुजियाबोड जांजगीर-चांपा हाल मुकाम मुड़ापार के कब्जे से 170 नग एल्प्राजोलम टेबलेट एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर सीजी-12, एसी-2950 को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक एमबी पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व, सहायक उप निरीक्षक अमर जायसवाल, आरक्षक गंगाराम डांडे, संजय रात्रे, प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, अलिसा टोप्पो, महिला आरक्षक रितु भगत एवं अन्य, साबयर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, सुशील यादव का सहयोग रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677