एनीकट निर्माण साइट पर आधी रात अंधेरे में 6 लोगों ने की वारदात

चाकू की नोंक पर बंधक बना कर 5 लाख की चोरी

कोरबा-बांगो। ठेकेदार के निर्माण साइट पर दरम्यानी रात से आज सुबह के मध्य करीब 4 से 6 लोगों ने चाकू की नोंक पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर करीब 5 लाख रुपए कीमती सामानों की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पतासाजी में तेजी लायी है।


जानकारी के अनुसार घटना बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पचरा की है। यहां तान नदी पर एनीकट का निर्माण निजी ठेकेदार जयेश मिश्रा के द्वारा कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रात के वक्त यहां चौकीदार विजय और हेमंत की तैनाती रहती है। निर्माण साइट के निकट 2 कमरे का कैम्प बनाया गया है जिसमें अलग-अलग चौकीदार रात रुकते हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 12 से 2 बजे के बीच जब दोनों चौकीदार अपने कमरे में थे, तब इनके दरवाजा को खोलकर भीतर 4 से 6 नकाबपोश लोग घुस आए। दोनों चौकीदारों को चाकू दिखा कर नकाबपोशों ने इनके हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बिठा दिया। बाहर एक आरोपी पहरा देता रहा।

कुछ देर बाद मौके पर एक वाहन आने की आवाज जो संभवत: पिकअप थी। वाहन में निर्माण साइट पर रखे 60 से 70 नग सेट्रिंग, पोकलेन मशीन में लगने वाले 4 बड़े बैटरी, पानी का 2 पम्प, चौकीदारों का मोबाइल कुल कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए की चोरी कर सभी भाग निकले। जाते-जाते चोरों ने दोनों चौकीदारों का हाथ-पैर खोल दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले। दरवाजे में बाहर की ओर हाथ डाल कर कुंडी खोलने के लिए जगह बनाया गया है जहां से हाथ डाल कर चौकीदार बाहर निकले।

करीब 300 मीटर दूर ग्राम पचरा पहुंचकर ग्रामीण के मोबाइल से रात 3:30 बजे जयेश मिश्रा को फोन पर वारदात की जानकारी दी। जिस दौरान यह सारा घटनाक्रम हुआ, गांव में बिजली गुल थी और अंधेरा कायम था।


इस मामले में बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दोनों चौकीदारों से भी आवश्यक पूछताछ हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तफ्तीश की जा रही है।

चोरों के  आने-जाने के संभावित रास्ते और इनमें लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पचरा से गुरसियां, पचरा से जटगा मार्ग के अलावा पचरा से चोटिया जाने वाले मार्ग से इनके भागने की संभावना के मद्देनजर हर संभावित पहलुओं पर जांच हो रही है।