दुर्घटनाकारित वाहन को लेकर बना है संशय
कोरबा-दीपका । दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत एसईसीएल की आवासीय कालोनी प्रगतिनगर में गुरूवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। मृतक मंजू देवी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी कि वाहन ने चपेट में ले लिया। मृतका सीआईएसएफ में कार्यरत जवान अविषेक आनंद की सास थी। इस घटना के बारे में सुबह से लेकर समाचार लिखे जाने तक इस बात का संशय बना हुआ है कि दुर्घटनाकारित वाहन कार है या स्कूटी। प्रारंभिक तौर पर खबर सामने आई कि सामंता कंपनी के अधिकारी सुमन डे के पुत्र ने स्कूल जाते वक्त स्कूटी चलाने के दौरान यह हादसा घटित कर दिया।
इसके कुछ देर बाद यह खबर सामने आई कि महिला को कार से ठोकर लगी थी और यह कार सुमन डे चला रहे थे, यह भी बात अपुष्ट तौर पर आई कि वे नाबालिग बेटे को वाहन चलाना सिखा रहे थे। इस बीच यह बात भी आई कि सुमन डे नाबालिग बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे और उस दौरान वक्त महिला के साथ हादसा हो गया और घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार लाई गई थी।

इन सभी बातों में कौन सी बात सच है और दुर्घटनाकारित वाहन कार है या स्कूटी और दुर्घटना करने वाला सुूमन डे है या उसका नाबालिग पुत्र, इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो सकी है। इस संबंध में मामले के विवेचक एएसआई मंगतुराम मरकाम से बात करने की लगातार कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा।
अन्य अधिकारियों से भी इस विषय में टेलिफोनिक संपर्क नहीं हो सका। दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक मृतक के दामाद ने पुलिस से कहा है कि जब तक अन्य परिजन कोरबा नहीं आ जाते, तब तक कार्रवाई आगे आगे नहीं बढ़ेगी इसलिए आज पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका। पोस्टमार्टम व शव सुपुर्दनामा के बाद विवेचना बढ़ेगी तो घटना को लेकर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677