शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई, जेल भेजा गया दो मौतों का जिम्मेदार 

कोरबा । मंगलवार 27 अगस्त को निहारिका मार्ग में रात करीब 8:16 बजे कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चला कर पांच लोगों को चोटिल कर दिया। इनमें से 2 लोगों मनोज गिरी व शिव कुमार मिरी की मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस ने दुर्घटनाकारित ब्रेजा कार कमांक सीजी 12 बीएन 2421 को जप्त कर चालक विष्णु मिरी को हिरासत में लिया।

आरोपी द्वारा शराब पीने का मुलाहिजा जिला अस्पताल से कराया गया जिसमें चिकित्सक द्वारा शराब पीना लेख किया गया है। नशे के हालात में वाहन चलाकर उक्त घटना को कारित करने वाले विष्णु राज मिरी पिता स्व. रामाधार मिरी 28 वर्ष पम्प हाउस क्वार्टर नंबर 1 बी/77 चौकी सीएसईबी के विरुद्ध धारा 105 बीएनएस, 185 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

इस हादसे में चनेश राम राठिया तथा जगत राम मंझवार को भी हाथ-पैर में चोट आई तथा गवाह पिकई घोष के गाड़ी को ठोकर मार क्षतिग्रस्त किया है।