रजगामार चौकी अंतर्गत कोरकोमा गांव में पति-पत्नी आग की चपेट में आ गए। जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालात को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई है।
कोरकोमा निवासी 32 वर्षीय दिनेश प्रजापति और उसकी पत्नी 31 वर्षीय लक्ष्मी देवी प्रजापति आग की चपेट में आने से 90 फीसदी जल चुके हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात लगभग आठ बजे यह घटना सामने आई है। जहां जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिली। मेमो के आधार पर जब बयान के लिए अस्पताल पहुंची। इस दौरान हालत बहुत गंभीर थी और पुलिस ने किसी तरह बयान दर्ज किया। जिसमें बातें सामने आई है कि लक्ष्मी देवी घर पर पूजा कर रही थी। इसी दौरान घर के स्टोर रूम में दिया जलाते समय माचिस की तिल्ली को फेंक दी और डिब्बे में रखें पेट्रोल की चपेट में आ जाने के कारण अचानक भीषण आग लग गई।
जहां पत्नी ने अचानक से शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पति दौड़ते हुए पहुंचा और उसे बचाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखे आंग बढ़ने लगी और आस-पास ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं दोनों को तत्काल जिला मेडिकल अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे।
बताया जा रहा है कि दिनेश प्रजापति बाइक रिपेयरिंग का काम करता है और घर पर ही सड़क किनारे बाहर में एक गेराज खोल रखा है। जिससे उसकी रोजी-रोटी चलती है। उसी के स्टोर रूम में उसकी पत्नी पूजा करने गई हुई थी और यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को नौ साल हो गए हैं और बच्चे नहीं है। दोनों सुख में जीवन जी रहे थे। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि बयान दर्ज किया गया है। वहीं जांच के लिए संबंधित चौकी को डायरी भेजी जाएगी। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि आग कब कैसे और किन परिस्थितियों में लगी होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677