पति ही निकला हत्यारा, पुलिस को किया गुमराह, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कोरबा । कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले और पुलिस को गुमराह करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पति महेन्दर दिवाकर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा 16 अगस्त को थाना में बताया कि 9 बजे रोज की तरह एसईसीएल गेवरा स्थित एसईसीएल गैरेज काम पर गया था। जो दोपहर खाना खाने अपने घर आया तो देखा कि इसके पत्नि बेडरूम के फर्स पर कुलर से सटा हुआ मृत अवस्था में पड़ी हुई है। तब यह कूलर का पलक निकालकर खेत जाकर माता पिता को घटना के बारे बताया। रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 34/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया।

मामले को गंभीरता को देखते हुए मौका पर सीन ऑफ काईम प्रभारी सत्यजीत कोसरिया से घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। मृतिका की पीएम मेडिकल कॉलेज कोरबा के डॉक्टर टीम से कराया गया।

मृतिका की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें मृतिका की हत्या गला घोंटने से होना रिपोर्ट में प्राप्त हुआ जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 207/2024 थारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल तथा शव निरीक्षण व मृतिका के पति आरोपी का मोबाईल नंबर का सीडीआर अवलोकन पर मृतिका के पति महेन्दर दिवाकर संदेही होने से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया है।

आरोपी ने बताया कि मृतिका ममता के साथ इसका शादी करीबन 2 वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी मृतिका ममता दिवाकर के साथ अपने माता-पिता से अलग रहकर जीवन यापन करते थे। शादी के बाद से बच्चा नहीं हुआ था जिसका ईलाज करा रहा था।

उसकी  पत्नि मृतिका ममता अक्सर अपने माता-पिता को छोटी-छोटी बात को बताकर शिकायत करती रहती थी जिससे मृतिका ममता के माता-पिता अक्सर समझाते बुझाते थे जिससे आरोपी किसी प्रकार की बात को बताने से मना करता था। मृतिका ममता अक्सर छिपकर किसी अज्ञात लड़के से बात करती थी तथा नम्बर को डिलिट कर देती थी पूछने पर कुछ नहीं बताती थी जिस कारण से दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

16 अगस्त को भी कुछ बात को लेकर मृतिका ममता आरोपी पति के बीच विवाद हुआ। उस दौरान घर में कोई नही थे। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा तब आरोपी मृतिका की गलादबा कर हत्या कर दिया।

इसके बाद में मृतिका के शव को फर्श पर पीठ के बल रख दिया तथा उसका हाथ व पीठ का दाहिने हिस्सा को कमरा में लगा कूलर के स्टैण्ड के सटा दिया था तथा कूलर को चालू कर दिया था तथा कमरा में पोछा लगाने की स्थिति निर्मित कर कूलर के करेंट से मौत होना अपने परिजनों तथा मर्ग इंटीमेंशन में बताया था। फिल्हाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. महेन्दर दिवाकर पिता रामप्रसाद दिवाकर उम्र 24 वर्ष साकिन कटकीडबरी धौराभांठा थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा