रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

कोरबा जिले में रेत खनन फिर शुरू हो गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेत से भरा 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है। जहां नदियां लबालब हैं, वहां किनारे जमा की गई रेत खोदी जा रही है। हसदेव नदी सीतामणी में रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है।

वहीं आज सुबह ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत की तस्करी की जा रही थी। जिसपर कोतवाली पुलिस व खनिज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में नदी से निकाली गई रेत मिली है। इन ट्रैक्टर ट्रालियों में सीतामणी नदी से निकाली गई रेत को लाकर बेचा जा रहा था। सीतामणी नदी से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है। अवैध परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।