245 लीटर डीजल, बोलेरो, केम्पर वाहन और जेसीबी जप्त

चोरी का डीजल जेसीबी में खपाने वाले 2 चोर गिरफ्तार, खरीदार पर भी कार्रवाई

कोरबा-दीपका। एसईसीएल की खदानों में संचालित हो रही बड़ी-बड़ी मशीनों से डीजल की चोरी कर भीतर में ही खपाने और बाहर लाकर बेचने की लगातार सामने आ रही शिकायतों के मध्य आखिरकार मामला पकड़ में आ ही गया। दो लोग पकड़े गए हैं, जिनमें से एक चोर तो दूसरा चोरी के डीजल का खरीदार है।


दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि एसईसीएल गेवरा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी धनराम सूर्यवंशी ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया था। उसके मुताबिक 27 अगस्त को शाम करीब 7 बजे खदान के भठोरा फेस में कैम्पर वाहन क्रमांक-सीजी 12 बीजी 4219 में दो लोग डीजल चोरी कर भाग रहे थे। इस आशय की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर कैम्पर वाहन को पकड़ा गया। कैम्पर में 35 लीटर क्षमता वाले चार भरी जरीकेन और 2 खाली जरीकेन, डीजल निकालने का पाइप बरामद हुआ।

कैम्पर सहित उपरोक्त सामानों, बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये को जप्त किया गया।

डीजल चोर फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप 31 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनीकोना व उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर 20 वर्ष निवासी ग्राम रलिया थाना हरदीबाजार को गिरफ्तार कर धारा 303 (2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी किए गए डीजल में से 105 लीटर डीजल को जेसीबी क्रमांक सीजी 12 यू 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री किया है। उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पूछताछ में आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरीदना और जेसीबी में डालना बताया है। डीजल खरीददार उमेश पटेल से उक्त जेसीबी को जप्त कर धारा 317 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर धारा 35 (1) (बी) (2) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। दोनों चोरों को जेल दाखिल करा दिया गया है।