शहर के भीतर भी रफ्तार पर नहीं लग रही लगाम, यातायात व्यवस्था बदहाल

तेज रफ्तार कार की ठोकर ने छीनी बाईक सवार दो युवकों की जिंदगी, 3 घायल 

कोरबा । कोरबा शहर हो गया आऊटर क्षेत्र, वाहनों की तेज रफ्तार पर अपेक्षित लगाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार रात इसी तेज रफ्तार की भेंट दो युवक चढ़ गये जब घर लौटते वक्त इनकी बाईक को कार चालक ने ठोकर मार दिया। सडक़ पर बिखरे दोनों युवकों में से एक की अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक मिश्रित आक्रोश व्याप्त रहा। आक्रोश में परिजनों अथवा शुभचिंतकों ने किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं की, यह पुलिस के लिए राहतपूर्ण रहा।


जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8:17 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर बस्ती निवासी शिव कुमार मिरी व मनोज गिरी उम्र लगभग 30 वर्ष मोटरसायकल पर सवार होकर घंटाघर होते हुए कोसाबाड़ी से रामपुर जाने निकले थे। निहारिका क्षेत्र में गरिमा मेडिकल के सामने सडक़ की दूसरी ओर इनकी बाईक को पीछे से आ रही कार क्रमांक-सीजी 12 बीएन 2421 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक ही समय में एक के बाद एक दो बाईक को ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से एक बाईक सवार युवक जहां मौके पर ही गिर पड़े वहीं दूसरी बाईक सहित दोनों युवक शिव और मनोज फेंका गये जिनके ऊपर से तेज रफ्तार कार गुजर कर आगे बढ़ गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी निर्मित हो गई। सूचना पर तत्काल सिविल लाइन पुलिस यहां पहुंची। पांचों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

गंभीर रूप से घायल मनोज गिरी ने इलाज प्रारंभ होने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि शिव मिरी ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए कार सहित चालक विष्णु मिरी ने थाना में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई जारी रखी है।

हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों ने नाम सामने नहीं लाये जा सके हैं। सिविल लाइन पुलिस ने आज दोनों शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया। बड़ी संख्या में परिजन व शुभचिंतक सिविल लाइन थाना पहुंचे थे जहां इनके आक्रोश के मद्देनजर पुलिस ने एहतियातन दुर्घटनाकारित कार को कव्हर से ढंक दिया था।


सडक़ों पर बेतरतीब खड़े वाहन और सडक़ तक दुकान बड़ी वजह


शहर से लेकर उपनगरीय इलाकों में अक्सर मुख्य सडक़ों पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से आड़ा-तिरछा खड़ी कर लोग खरीदारी करने या अपना कामकाज निपटाने में मशगूल रहते हैं। इसके अलावा सडक़ तक पार्किंग क्षेत्र में दुकानें लग रही हैं, जिसके कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं। मंगलवार रात हुई घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि घटनास्थल वाले स्थान पर एक कार सीधी खड़ी है तो दूसरी कार तिरछा खड़ी की गई है। तेज रफ्तार से आ रही कार पहले बाईक सवार को ठोकर मारते हुए आगे उक्त तिरछी खड़ी कार से बचते हुए दूसरे बाईक सवार को ठोकर मारकर निकल रही है। वाहनों का इस तरह से सडक़ों पर खड़ा रहना अक्सर हादसों की वजह बन रहा है लेकिन दूसरों के जान की परवाह लोग नहीं कर रहे हैं।