डब्ल्यूटी प्लांट के मोटर पम्प में जलकुम्भी फंसने से जल आपूर्ति बाधित
कोरबा। निगम के कोहडिय़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नहर से पानी खींचने हेतु लगाए गए मोटर पम्प के फुटबाल में लगातार जलकुम्भी फंसने से प्लांट में रॉ-वाटर की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण वार्डो व बस्तियों में जल की आपूर्ति बाधित हो रही है, वहीं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर निगम का अमला लगातार परिश्रम कर जलकुम्भी को हटा रहा है ताकि डब्ल्यू.टी.प्लांट में पानी की कमी न हो तथा वार्ड व बस्तियों में निर्वाध जलापूर्ति जारी रह सके।
उल्लेखनीय है कि कोहडिय़ा में नगर पालिक निगम का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित है, जहाँ पर जल को उपचारित कर निगम क्षेत्र के वार्ड व बस्तियों में नियमित जलापूर्ति पाईप लाईनों के माध्यम से की जाती है।
हसदेव दर्री बराज से निकली नहर में निगम द्वारा स्थापित मोटर पम्प के माध्यम से कोहडिय़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रॉ-वाटर पहुंचाया जाता है, तत्पश्चात जल को उपचारित किया जाता है।
वर्तमान में भारी वर्षा के कारण हसदेव दर्री बराज पूर्ण रूप से भरा हुआ है, बांध स्थित जलकुम्भी पानी के बहाव में बहकर नहर में आती है, इस जलकुम्भी के मोटर पम्प के फुटबाल में फंसने की वजह से मोटर पम्प जाम हो जाते हैं।
जल आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास जारी
निगम के जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि जलकुम्भी को निकाल दिया गया है, साथ ही निगम का अमला लगातार इस कार्य में लगा हुआ है। लगातार वर्षा के कारण मटमैला पानी आ रहा है जिसे साफ करने में भी समय लगता है, इससे भी जलापूर्ति को सामान्य बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होती है। जिन-जिन क्षेत्रों में जिन दिनों नियमित जलापूर्ति नहीं हो पाती, वहॉं पर निगम द्वारा वाटर टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677