चलते वक्त फिटिंग नट खुल जाने से हुई घटना
कोरबा-बांकीमोंगरा। जिले के नगर पालिका परिषद व थाना बांकीमोंगरा अंतर्गत आने वाले मोंगरा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज सुबह हादसा हो गया। क्लास रूम में पढ़ाई कर रहीं छात्राओं के साथ बैठी एक छात्रा के ऊपर सीलिंग फैन गिर पड़ा। घटना के बाद कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा 9 वर्षीय अनन्या अपने क्लास रूम में पढ़ रही थी कि एकाएक उसके सिर के ऊपर सीलिंग फैन गिर पड़ा। पंखा ऊपर गिरते ही छात्रा लहुलूहान हो गई। उसके आंख और कान के पास चोटें आई।
आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों के द्वारा छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक इस घटना की चर्चा लोगों में शुरू हो गई थी। बताया गया कि छात्रा को कुल 8 टांके लगे हैं।
घटना के संबंध में विद्यालय के प्राचार्य श्री डिंडोरे कुछ भी कहने से बचते रहे। दूसरी तरफ छात्रा अनन्या को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के घटित होने के पीछे जो वजह सामने आई है उसके अनुसार क्लास रूम की छत पर लगे लोहे के हुक में सीलिंग पंखा को फंसाया गया था जिसका नट-बोल्ट खुल जाने के कारण पंखा गिर पड़ा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677