तीन दिन में 2287 घरों में पहुंचे कर्मी, 2480 पानी कंटेनरों की जांच

डेंगू-मलेरिया को लेकर निगम का अमला अलर्ट मोड पर

कोरबा । डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को लेकर निगम का अमला अलर्ट मोड पर है। निगम की टीमें लगातार 1 महीने से एक विशेष अभियान चलाकर इस दिशा में कार्य कर रही हैं। 24 से 26 अगस्त के बीच निगम की टीम मुड़ापार, मुड़ापार नम्बर 1, कांशीनगर, नेहरूनगर, अमरैयापारा आदि बस्तियों के 2287 घरों में पहुंचे। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने 2480 पानी कंटेनरों की जांच  कर उन्हें खाली कराया, 206 कंटेनरों में लार्वा की मौजूदगी दिखी जिन्हें दवा डालकर विनष्टीकरण किया गया।

इन क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर कीटनाशक दवाओं व्यापक छिडक़ाव एक अभियान के रूप में करते हुए लोगों को एहतियात बरतने की समझाईश दी गई। 


निगम के सफाईमित्रों द्वारा वार्ड क्र. 03, 07, 16, 22, 24, 25, 26, 27, 34, 46, 59 आदि वार्डो की दर्जनों बस्तियों में सघन अभियान चलाकर व्यापक रूप से कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव किया गया।

बस्तीवासियों को समझाईश दी गई कि वे घरों के आसपास स्वच्छता  बनाए रखें, बर्तनों ,कंटेनरों, कूलरों, गमलों व अन्य किसी भी सामग्रियों में पानी का जमाव न होने दें।

आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि लगातार वार्ड, बस्तियों व आवासीय क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव जारी रखें।