कोरबा । एससीईआरटी छत्तीसगढ़ एवं स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित टीचर एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में शिक्षण में प्रश्नों का उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में छात्रों को कक्षा में प्रश्नों का उपयोग कैसे करें, गतिविधि आधारित क्लास में प्रश्नों का क्रम क्या रखें, विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के निर्माण एवं महत्व, और खुले एवं बंद छोर के प्रश्नों से विद्यार्थियों में किस तरह सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सकता है, ऐसे प्रश्नों का निर्माण करें जिससे की विद्यार्थियों में जिज्ञासा, तर्क व एक वैज्ञानिक चिंतन का विकास हो जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राध्यापकों को इंटर्नशिप में जाने से पूर्व कक्षा शिक्षण में प्रश्नों के महत्व को समझाना था।
कार्यशाला का संचालन स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से रघुनाथन नायर ने किया, जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा से प्रिंसीपल रामहरि शराफ़, पी के कौशिक, श्रीमति आशु गुप्ता, श्रीमति पूजा बघेल, साथ ही अन्य शिक्षकवृंद मुख्य रूप से श्रीमती किरणलता शर्मा, श्रीमती पद्मा प्रधान, श्रीमती रेखा रानी जाटवार उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677