छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन द्वारा डॉ. अलका की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ के दशहरा’ का हुआ विमोचन

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के द्वारा 14 अगस्त को राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में जीवन धारा नमामि गंगे के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलका यतीन्द्र यादव की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ के दशहरा’ का विमोचन रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रायपुर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के सचिव  अम्बलगन पी., छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार विशेष रुप से उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कवि, साहित्यकार, लेखक, समीक्षक उपस्थित थे।