कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा । ब्लाक मुख्यालय पोड़ी उपरोड़ा में संचालित कृषि कार्यालय तक मुख्य मार्ग से प्रवेश देने वाला 700 मीटर का कच्चा रास्ता बरसात में कीचड़ से सराबोर रहता है। इस कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
पैदल चलना जहां मुश्किल हो रहा है, वहीं हर दिन दुपहिया व चारपहिया वाहन भी फंस रहे है। मांग के बाद भी इस ओर अधिकारी, जनप्रतिनिधि ने अब तक ध्यान नहीं दिया है। पंचायत द्वारा ग्राम विकास पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किये जाते हैं, जगह-जगह सीसी रोड का निर्माण कराया जाता है, परंतु कृषि कार्यालय जाने के मार्ग में सडक़ निर्माण की दिशा में सार्थक पहल नहीं की जा रही है।
शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण
इधर दूसरी तरफ कृषि कार्यालय से लगे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण का काम तेजी से हो रहा है। जिस भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, उससे तकरीबन 150 से 200 मीटर की दूरी पर तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय संचालित है।
बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान निर्माण को बिना किसी भय के अंजाम दे रहे है। ऐसे में काफी समय बाद जब उक्त जमीन से कब्जा हटाने की बात आएगी तब संबंधित अधिकारियों के लिए यह सिरदर्द बनकर रह जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677