दो मंदिरों से चोर नगदी ले गए, सोना-चांदी छोड़ा

कोरबा-बालकोनगर । बालकोनगर स्थित दो मंदिरों पर बीती रात चोरों ने धावा बोला। मंदिर का गेट तोडक़र चोर अंदर घुसे और दान पेटी में डाली गई राशि ले भागे लेकिन भगवान की मूर्ति पर चढ़े सोने-चांदी के जेवर को चोरों ने नहीं छुआ। जानकारी के अनुसार बालको स्थित श्री राम मंदिर के पीछे के गेट पर लगे ताले को तोडक़र चोर अंदर घुसे और दान पेटी का लॉक तोडक़र उसमें रखी राशि ले भागे।

पुजारी धनु प्रसाद दुबे को सुबह लगभग 4:30 बजे मंदिर की साफ सफाई करने आये कर्मचारी ने ताला टूटने की सूचना दी।

दूसरी घटना बालको नगर के ही सेक्टर पांच स्थित हनुमान मंदिर में हुई जहां चोरों ने दान पेटी का ताला तोडक़र उसमें जमा राशि निकाल लिया। हनुमान की मूर्ति पर मौजूद सोना-चांदी छूने की हिम्मत चोरों ने नहीं की। दोनों मामलों की जानकारी बालको थाना में दे दी गई है।