बाईक चोर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद


कोरबा । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एम बी पटेल व चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

आरोपी भरत लाल साहू पिता अमीर साय साहू 34 वर्ष निवासी सीतामणी से टीम द्वारा होंडा एक्टिवा सीजी 12 बीपी 0767, होंडा एक्टिवा सीजी 12 बीए 9438, हीरो पैशन सीजी 12 एम 2342, हीरो मैस्ट्रो सीजी 12 एई 7460 बरामद किया गया है। आरोपी भरतलाल को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल करा दिया गया।