डेंगू, मलेरिया से बचाव व सुरक्षा के लिए निगम का विशेष अभियान
कोरबा । वर्षा ऋतु के दौरान कीटजनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया व जलजनित बीमारियों पीलिया डायरिया, डिसेंटरी आदि बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। नगर पालिक निगम द्वारा विगत एक माह से विभिन्न वार्ड व बस्तियों में कीटनाशक एवं मच्छररोधी दवाओं का छिडक़ाव अपने सफाई संबंधी रूटिन वर्क के साथ-साथ कराया जा रहा है।
डेंगू,मलेरिया संभावित क्षेत्रों में अब निगम द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने इस हेतु निगम के स्वच्छता विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों, वार्ड की मितानिन आदि को मिलाकर टीम गठित कर संबंधित वार्डो में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वार्ड क्र. 25, 26 मुड़ापार व सुभाष ब्लाक एस.ई.सी.एल.क्षेत्र में 3 टीमें वार्ड , कालोनी व बस्ती के घर-घर पहुंचकर बचाव व सुरक्षा हेतु जागरूक कर रही हैं तथा कीटनाशक व मच्छररोधी दवाओं का व्यापक छिडक़ाव कराया जा रहा है।
स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन व आयुक्त के दिशा निर्देशन में सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया व मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन विद्यालयों में पहुंचकर कैम्प कर रही हैं। छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारियॉं देने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही हैं।
आयुक्त की आमजन से अपील
आयुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कीटजनित बीमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी बरतें। घरों में मच्छरों को न पनपने दें, कूलर, छत व घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर पानी की टंकी, खाली टायर, फूलदान, छत में रुका बरसाती पानी सहित अन्य अपशिष्ट वस्तुओं में रुका हुआ बरसाती पानी नियमित रूप से खाली कराएं ताकि मच्छरों के पैदा होने व उनके पनपने का अवसर न मिले। घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली परदे लगाएं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराएं तथा पीने हेतु साफ व स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677