ब्रिज प्रतियोगिता में सेंट्रल वर्कशॉप विजेता   

कोरबा । एसईसीएल कोरबा सेंट्रल वर्कशॉप के द्वारा अंतर क्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता 8 से 10 अगस्त तक आयोजित की गई। एसईसीएल की 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सेंट्रल वर्कशॉप स्टोर कोरबा की टीम विजेता व सोहागपुर क्षेत्र की टीम उप विजेता रही। प्रोग्रेसिव इवेंट्स में सोहागपुर की टीम विजेता, सेंट्रल वर्कशॉप स्टोर कोरबा की टीम उप विजेता रही।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन रंगारंग समापन समारोह में सेंट्रल वर्कशॉप के जी एम श्री जेवियर मुख्य अतिथि रहे। समापन समारोह में एसईसीएल कंपनी के स्टीयरिंग कमिटी, वेलफेयर कमिटी, सेफ्टी कमेटी, एसटीएससी ओबीसी के सभी उच्च पदाधिकारी शामिल हुए। हेड क्वार्टर से श्रीमती रीता त्रिवेदी, यशवंत सिंह भी शामिल हुए।

  प्रतियोगिता को सफल बनाने में सेंट्रल वर्कशॉप के जनरल मैनेजर श्री जेवियर, वक्र्स मैनेजर केके राव, एपीएम श्री टंडन, स्पोट्र्स नोडल ऑफिसर मनोज जैन, वंदना, एसके अग्रवाल एवं सेंट्रल वर्कशॉप, सेंट्रल स्टोर के जेसीसी, वेलफेयर, स्पोट्र्स कमेटी के सदस्यों का योगदान रहा।