श्याम की टोली 55 भक्तों को ले जाएगी खाटू श्याम व जयपुर यात्रा पर

कोरबा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम की टोली (छ.ग) द्वारा भक्तों के लिए श्री खाटू श्याम एवं जयपुर यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो 13 से 18 अगस्त तक रहेगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

इस वर्ष 55 श्याम प्रेमियों को यात्रा पर ले जाया जा रहा है। यात्रा में बिलासपुर से ले जाकर बिलासपुर तक वापस लाने की सारी व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की जा रही है जिसमें सहयोग के रूप में 9100 रुपए लिया जा रहा है।

बाबा का भव्य दरबार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सजाया जायेगा,जिसमें कोरबा के भजन प्रवाहक अमित अग्रवाल सहित सारे भक्त बाबा की हाजरी लगाएंगे। समिति के द्वारा आने-जाने की सारी व्यवस्था एसी ट्रेन और एसी बस में की गई है।

समिति के द्वारा झुनझुनू, सालासर, हर्षनाथ, महालक्ष्मी, खाटू श्याम, बिरला मंदिर हनुमान जी की मंदिर सहित अनेक मंदिरों के दर्शन कराया जायेगा।

ग्यारस (एकादशी)के दिन टोली द्वारा बाबा का भव्य निशान यात्रा का आयोजन गाजे-बाजे के साथ किया गया है जिसमें सभी प्रेमियों द्वारा बाबा का निशान उठा, 18 किमी रिंग्स से खाटू तक पदयात्रा कर बाबा को निशाना चढ़ाया जायेगा।