कोरबा। क्रमबद्ध रूप से हो रही बारिश तरह-तरह की परेशानियों को खड़ा कर रही है। लोग इससे मुश्किल में हैं। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा वार्ड के एक हिस्से में भारी बारिश से एक कच्ची सडक़ में कटाव हो गया। इस चक्कर में आवाजाही की मुश्किलें पैदा हो गई।
आज सुबह यह मामला हुआ। इस दौरान कुछ गाडिय़ों को रास्ते से निकालने की कोशिश की गई और यह बेहद पेचिदा हो गया। गाडिय़ां मौके से नहीं निकल सकीं। इस दौरान काफी लोगों को जोर आजमाइश करनी पड़ी, तब कहीं जाकर यथास्थिति बनाई जा सकी और बड़े नुकसान को रोका जा सकना संभव हो सका।
खबर होने पर पार्षद और अन्य संबंधित यहां पहुंचे। विश्लेषण के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि अनावश्यक हस्तक्षेप करने से बारिश के मौसम में पानी को स्वाभाविक रूप से निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है ऐसे में तमाम तरह की दुश्वारियां हो रही हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677