हम सबको बेटियों का सम्मान करना चहिए : ज्योत्सना महंत
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कंट्रीट्यूशन क्लब दिल्ली में आयोजित गल्र्स काउंट्स बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग तीस सांसदों ने उद्धबोधन दिया।
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हर आदमी को बेटे की चाहत होती है, जबकि बेटियां, बेटों से आगे निकल गई है। आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में बेटियों का अनुपात दर कम होते जा रहा है, जो चिंता का विषय है।
चिकित्सकों को लिंग परीक्षण नहीं करना चाहिए, जो घोर पाप है, चिकित्सकों के साथ साथ हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं जबकि बेटियों से ही बहु मिलती है। मेरी खुद तीन बेटियां हैं, और मैं बहुत खुश हूं। हम सबको बेटियों का सम्मान करना चहिए और भ्रूण हत्या को रोकना चाहिए।
समारोह को असम सांसद मोइन खान, सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, सांसद उत्तरप्रदेश बाराबंकी तनुज पुनिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर पोषक महंत, बेटी बचाओ अभियान संस्था के निदेशक डॉ. आस्था महंत अंबिकापुर, डॉ. नवीन श्रीवास्तव उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष रायपुर, रतनदीप गुप्ता, देव राय आदि उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677