कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा । पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक पहुँचे शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने यहां संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से रूबरू होते हुए उनसे बड़े ही सहजता से बातचीत की। बच्चे भी राज्य स्तर के अधिकारी को अपने सामने पाकर गदगद हुए और उनका आत्मीय स्वागत किया।
शिक्षा सचिव ने बच्चों की समस्या जानी व उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे की बात कही। संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में नए अतिरिक्त भवन में अध्यापन कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए तथा आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती सरस्वती पैकरा से आवश्यक सामग्रियों का मांगपत्र प्रेषित करने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावन है, वे बहुत ही लगन के साथ पढ़ाई करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। अपने माता- पिता के आशाओं को पूरा करेंगे।
शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय व डीएमसी मनोज कुमार पांडेय को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अम्बिकापुर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी डी. लाल, बीआरसी गुलाबदास महंत सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677