पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर लाखों की लूट 

कोरबा-करतला । जंगल के रास्ते से होकर घर की ओर जा रहे एक व्यवसायी पर अज्ञात आरोपी ने हमला कर उसके पास मौजूद 5 से 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। वारदात की खबर से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार सक्ती निवासी संतोष गोयल आज दोपहर कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप आया था। उसके द्वारा रामपुर के पेट्रोल पंप से रुपए लिए गए और एक बैग में रखकर मोटरसायकल से सक्ती जाने के लिए रवाना हुआ।

रामपुर से आगे पलगड़ा पहाड़ होते हुए सक्ती जाने के लिए रवाना व्यवसायी संतोष गोयल शाम करीब 5:30 बजे कोरबा जिले की सीमा खत्म होने और पहाड़ की चढ़ाई चढऩे से पहले लूट का शिकार हो गया।

करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह ने बताया कि मोटरसायकल से जा रहे संतोष गोयल को जंगली रास्ते में एक युवक ने इशारा कर रुकवाया। बाईक के रुकते ही हैंडल में लटका कर रखे गए बैग को युवक ने निकालने का प्रयास किया और संतोष गोयल ने उसे रोका। दोनों में छीना-झपटी के दौरान युवक ने डंडा उठा कर सिर पर मार दिया। व्यवसायी ने हाथ से प्रहार को रोकने का प्रयास किया और इसी का फायदा उठाकर हाथ से रुपयों भरा बैग छीन कर आरोपी युवक जंगल के रास्ते भाग निकला।

लहूलुहान हालत में संतोष गोयल ने करतला थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उन्हें तत्काल क्षेत्र की सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात की जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी कोरबा पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ करतला पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश में रामपुर और रायगढ़ के सरहदी इलाकों को खंगाला जा रहा है।