कोरबा। प्रवासी पक्षियों का प्रजनन के बाद अब अंडे से बच्चे बाहर आने लगे हैं परंतु वन विभाग अभी भी इस पर ध्यान नही दे रहा है ,अभी तक मंदिर के आसपास पेड़ो में न तो नेट बिछाया गया है ,न ही तडि़त चालक लगाया गया है। पहले जो तडि़त चालक लगा हुआ था वो भी खराब हो गया है, श्रावण माह में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए वाल पेंटिंग और फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक किया जाना था।
परंतु वो भी नहीं हो पाया ,हर साल बरसात में गाज की चपेट में आने से कई प्रवासी पक्षियों की मौत हो जाती है, इस पर वन विभाग को ध्यान नही दे रहा है, युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति द्वारा भी कई बार अवगत कराया गया परन्तु इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है, आखिर क्यों वन विभाग प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर रहा। इस मामले में डीएफओ कोरबा ने जानकारी दी है कि स्वीकृति मिलने के बाद कार्य किया जाएगा, अभी तक राशि स्वीकृत नहीं हुई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677