चौंपी जंगल में मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कपड़े व पायल से हुई कंकाल की शिनाख्त

कवर्धा जिले में आगरपानी के चौंपी जंगल में मानव कंकाल मिलने से आसपास सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची तो कंकाल के पास लड़की की केश, कपड़े, पायल और पास के पेंड़ में कुछ कपड़े लटके मिले।

कपड़े व पायल से हुई लाश की पहचान:

पुलिस ने सभी को बरामद कर थाना लेकर आई, जिसके बाद गांव के ही कुछ लोग थाना पहुंचे और कपड़े व पायल को देखने के बाद कंकाल की शिनाख्ती आगरपानी निवासी 13 वर्षीय सविता बैगिन के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि लड़की पिछले 4 महीनों से लापता थी।

पुलिस के सामने कई सवाल :

घटना स्थल पर पेंड़ में कुछ कपड़े मिलने से यही आशंका जताई जा रही है कि फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी।लेकिन 13 वर्षीय लड़की इतने विशाल पेंड़ में कैसे चढ़ी और इतने कम उम्र में आत्महत्या क्यों करेगी यह भी सवाल उठ रहा है।फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।