ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले को खाता उपलब्ध कराने वाले गिरफ्तार

कोरबा। जिले से कृष्णा बुक के जेट बुक तथा ऑल बुक पैनल से सट्टा संचालित कराने वालों को कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।


उक्त प्रकरण में पूर्व में पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी के पास दबिश देकर 4 लोगो को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा गया था। फरार आरोपी अर्पित अग्रवाल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। इसी कड़ी में  मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी राहुल यादव पिता भैया राम यादव 22 वर्ष ओमपुर कालोनी रजगामार एवं किरण कुमार  पिता श्यामलाल उर्फ सोनू यादव 22 वर्ष निवासी श्यामनगर क्लब के पीछे गली रजगामार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों ने अर्पित अग्रवाल एवं उसके साथियों को पासबुक, चेक, एटीएम एवं अन्य चीजों कोदेना स्वीकार किया है। मामले में थाना बालको में अपराध 338/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7,8 एवं 66 (सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बैंक खातों में जमा राशियों को होल्ड/फ्रीज कराने हेतु विधिवत् कार्यवाही जारी है। साइबर सेल द्वारा बैंक खातों का विश्लेषण किया जा रहा है।