पीडीएस योजना में लापरवाही बर्दास्त नहीं : एसडीएम

कोरबा-पाली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के संचालन में लापरवाही और खाद्यान्न की कमी को लेकर पाली जनपद पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम रुचि शार्दुल ने चेताया कि पीडीएस योजना के संचालन में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।य़ह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जो सस्ती कीमतों पर खाद्यान्नों के वितरण के माध्यम से कमी के प्रबंधन की प्रणाली के रूप में विकसित हुई है।

पिछले कुछ वर्षों में, पीडीएस देश में खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए सरकार की नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है लेकिन इसमे भी गड़बड़ी, लापरवाही की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। एसडीएम ने कहा कि हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में योजना के तहत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो, य़ह हमारी जवाबदेही है।

समीक्षा बैठक में सभी पीडीएस के संचालक, जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी, तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक पाली आदि उपस्थित हुए।