सीएमए के किक बॉक्सरों ने जीते 2 स्वर्ण सहित 8 पदक

कोरबा। वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में गोवा किक बाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम मापुसा गोवा में 24 से 28 जुलाई तक सीनियर महिला पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1109 खिलाडिय़ों ने किक बॉक्सिंग की सभी विधाओं में हिस्सा लिया।


छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राज्य के सीनियर वर्ग के 50 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था।

विभिन्न वजन वर्गो में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण, 6 रजत एवं 17 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी, मुंगेली सहित विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में रेफरी मनीष बाग तथा कोच विशाल हियाल एवं मैनेजर के साथ हिस्सा लिया।

कोरबा जिले के सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी से लोकिता चौहान ने 2 स्वर्ण, प्रतिभा राय ने कांस्य, पुरुष वर्ग में शुभम यादव ने रजत, अभिषेक खांडेकर ने रजत एवं कांस्य तथा अंकुश लाला यादव ने 2 कांस्य पदक जीता। प्रभात साहू, अशोक साहू एवं जगदीश यादव ने भी उम्दा प्रदर्शन किया।