झमाझम बारिश से जलभराव, नाले उफने और बिजली भी गुल

नगर निगम क्षेत्र केअमरइया पारा में जलभराव से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई घरों की हालत जर्जर है। मूसलाधान बारिश में वे गिर सकते हैं। इसके अलावा रास्तों पर पानी भरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अगर नगर निगम के अफसरों ने समय से जलनिकासी की व्यवस्था कराई होती तो आज ये हालात न होते। इसके अलावा यहां डेंगू और मलेरिया फैलने की भी आशंका है।

इसी तरह दादर खुर्द मुख्य मार्ग पर देर रात हुई झमाझम बारिश से नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी सड़क पर आने से पता ही नहीं चल रहा है कि कहां सड़क है और कहां नाला। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजली व्यवस्था चौपट
रात भर आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली की व्यवस्था ठप पड़ी है। मुड़ापार, पोड़ी बहार, काशी नगर के कई इलाकों में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं। यही हाल एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र में भी है। रात को गई बिजली सुबह तक भी नहीं आ सकी थी।