भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में किराए पर बैंक अकाउंट लेकर उसमें ब्लैक मनी ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। महादेव बुक सहित अन्य ऑनलाइन सट्टेबाजी एप की काली कमाई खपाने के लिए किराये पर बैंक खातों की व्यवस्था करने वाला गिरोह सक्रिय है।
गिरोह के सदस्य 20 हजार में बचत खाता, 35 हजार में चालू खाता और 50 हजार रुपये में कॉर्पोरेट खाता किराए पर ले रहे हैं। खुर्सीपार के मामले में पकड़े गए आरोपित से मिली महत्वपूर्ण जानकारियां बताती हैं कि गिरोह के तार हैदराबाद से जुड़े हुए हैं।
गिरोह से जुड़े लोगों ने मोबाइल किए बंद
गिरोह में दर्जन भर से ज्यादा लोग शामिल हैं। जिनमें से अधिकांश के मोबाइल बंद हो गए हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। उल्लेखनीय है कि रजत शर्मा ने उसके कॉर्पोरेट खाते के गलत इस्तेमाल की शिकायत की थी।
पुलिस ने सतबीर सिंह को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित सतबीर सिंह और आयुष थदानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सतबीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आयुष फरार है। सतबीर ने पुलिस को बताया है कि हाउसिंग बोर्ड निवासी राजा नाम, लक्ष्मी मार्केट सुपेला और फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी दो युवक भी इस धंधे में शामिल हैं।
सट्टा चलाने के लिए होता है इन बैंक अकाउंट का उपयोग
गिरोह के सदस्य बैंक खातों के विवरण हैदराबाद पहुंचाते हैं, जहां ऑनलाइन सट्टे के संचालन में खातों का प्रयोग होता है। सामने आया है कि रकम को डॉलर, दिरहम और बिट क्वाइन में बदल कर सट्टा एप के संचालकों तक पहुंचाया जाता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677