कोरबा-कटघोरा। कटघोरा थाना अंतर्गत लखनपुर में संचालित पवन साहू के कबाड़ गोदाम में भारी बरसात में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थी।
पवन साहू के इस कबाड़ गोदाम को पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में सील किया गया था, इस कारण यहां कोई मानवीय गतिविधियां नहीं हो रही थीं। बड़े पैमाने पर अवैध खरीदी-बिक्री की भी शिकायतें मिलती रही हैं, साथ ही शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कबाड़ गोदाम संचालित किए जाने की शिकायत भी मिली थी जिसके बाद सील करने की कार्रवाई की गई। इसके कुछ दिन के बाद ही आज आग लगने की घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
वैसे कबाड़ के इस बड़े गोदाम को सील करने की कार्यवाही के संबंध में जानकारी साझा करने के मामले में मीडिया से दूरी भी बनाकर रखी गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677