कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात प्रबंधन में कसावट लाने हेतु श्रीमती नेहा वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा को यातायात प्रबंधन का प्रभार सौपा है। साथ ही बेनेडिक्ट मिंज, उप पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि कोरबा जिला औद्योगिक और माइनिंग क्षेत्र होने से वाहनों का दवाब अत्यधिक रहता है जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों को यातायात की कमान सौपी है। इधर प्रभार मिलने के साथ ही श्रीमती नेहा वर्मा ने मैदानी कार्य शुरु कर दिया है। शुक्रवार शाम वे यातायात अमले के साथ शहर की व्यस्त सडक़ों पर उतरीं और बेतरतीब ढंग से खड़े किये गए दुपहिया वाहनों को उठवाने के साथ चार पहिया वाहनों में लॉकिंग की कार्रवाई को सख्ती से प्रारंभ कराया।
टीपी नगर में पॉम मॉल के सामने सडक़ तक खड़ी किए गए वाहनों को उठवाने की कार्रवाई की गई। इस तरह की कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हडक़म्प मच गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677