महासमुंद । सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम सराईपतेरा निवासी 52 वर्षीय नयन भोई ने समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदत्त मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का सहारा लेकर अपने जीवन को सरल और स्वतंत्र बनाया है। जन्म से ही दिव्यांग नयन भोई को दैनिक गतिविधियों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन समाज कल्याण विभाग की ओर से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त करने के बाद उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है। अब वे आसानी से अपने व्यवसायिक कार्यों को कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे सरायपाली क्षेत्र में ओड़िशा बरगड़ से मशरूम मंगा कर स्थानीय चौक चौराहों में में बेचते हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है और वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुगमता से कर पा रहे हैं। अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने शासन, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677