पहाड़ी कोरवा जनजाति की दो नाबालिग बच्चियों ने तोड़ा दम, रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या

कोरबा। श्याग थाना अंतर्गत डुमरडीह गांव में दो पहाड़ी कोरवा बालिकाओं की उल्टी दस्त से मौत का मामला सामने आया है। बारिश के बाद गांव मे दर्जनों लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक इसके लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

जिन दो बच्चों की मौत हुई उनमें एक की उम्र 15 वर्ष और एक 12 वर्ष के बताये जा रहे हैं। वही मासूम बच्चों की मौत से गांव के लोगों में खौफ नजर आ रहा है।