बिलासपुर मामले में गनियारी पहुंचे डायल 112 के आरक्षक से मारपीट कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरूद्ब चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार में प्रार्थी 112 वाहन कोनी में ड्यूटीरत् आरक्षक क्रमांक 1167 नरेंद्र सिंह ध्रुव के इवेंट पर ग्राम गनीयारी पहुंच कर पीड़ित पक्ष को थाना ले जाने के लिए बैठाने पर् आरोपी द्वारा आरक्षक के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय वाहन डायल 112 के सामने हेडलाइट की तोड़फोड़ करने पर अपराध दर्ज कर आरोपी जितेंद्र राज पिता स्वर्गीय संतोष राज निवासी गनियारी को थाना आज दिनांक 09.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक 41 रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक 877 संजय कश्यप , आरक्षक 1216 महादेव कुजूर एवम महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677