भिलाई : भिलाई टाउनशिप के ग्लोब चौक के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चल गई। फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है, दोनों का रायपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोली चलाने आदतन बदमाश अमित जोश है जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।
भिलाई शहर के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात करीब डेढ़ बजे विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील और रमनदीप एक ही बाइक पर सवार होकर सेंट्रल एवेन्यू में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे।सड़क से गुजर रहे थे। इसी बीच पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए। तीनों युवकों पर गाली देने का आरोप लगाने लगे। विवाद बढ़ने पर आदित्य और सुनील बाइक से उतर गए।
तभी अरोपी अमित द्वारा फायरिंग की गई जिसमें आदित्य और सुनील को गोली लगी जबकि रमन दीप बाइक आगे बढ़ा लेने के कारण बच गया। घायल हालत में आदित्य और सुनील को इलाज के लिए श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को रायपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी राठौर ने बताया कि दोनों घायलों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। बताया कि दोनों घायलों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पहचान होते ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677