कोरबा । कोरबा चांपा मुख्य मार्ग मड़वारानी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया हादसा इतना भीषण था कि वाहन का चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया जहां उसे राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंची 112 टीम ने चालक को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाल और उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया इसके बाद चालक और राहगीरों ने राहत की सांस ली जहां उसका उपचार अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना ग्राम मड़वारानी के पास की है बता जा रहा है कि कोरबा की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जे सी 7403 और चांपा की ओर से आ रही खाली ट्रक सीजी 12 बीएल 4200 में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में फंस गया घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और 112 को दी।
स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर इससे पहले कई बार हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य जारी है जहां कई जगहों पर वन साइड रोड होने के कारण और निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते हादसे होते हैं। इस बार भी तेज रफ्तार वाहन हादसे का मुख्य कारण बना है।
रोड का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के चलते अक्सर हादसे हो रहे हैं। वहीं कई जगह पर पानी भराव भी हो रहा है। अगर बरसात के पहले किसी तरह से भारत नहीं गया तो जाम की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। फिलहाल इस पूरे मामले में उरगा थाना पुलिस नेशनल हाइवे पहुंच कर जानकारी ली और वाहन को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677