कोरबा : सरायपाली ओपनकास्ट खदान के प्रभावित ग्रामीणों ने रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। इससे खदान में कामकाज बंद हो गया। आंदोलनस्थल पर क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि एसईसीएल को सामाजिक सरोकार से कोई मतलब नहीं, अधिकारी केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करने जुटे हुए है।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) कोरबा क्षेत्र की सरायपाली ओपन कास्ट कोल परियोजना में ग्राम पंचायत बुडबुड की जमीन समाहित है। इस गांव के प्रभावित ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। इस पर ग्रामीणों ने बुधवार से पुन: आंदोलन शुरू कर दिया। गोंगपा के क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम भी ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते स्थल पर उपस्थित हैं।
विधायक मरकाम ने इस मौके पर कहा कि सरायपाली ओपन कास्ट कोल परियोजना बड़ी मशक्कत के बाद दो वर्ष पहले आरंभ हुई, लेकिन दो साल में ही कई बार तालाबंदी की नौबत आ गई है। एक बार फिर ग्रामीणों ने एसईसीएल के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल द्वारा लंबित रोजगार, पुनर्वास व मुआवजा के कई मामले की अनदेखी की जा रही है और ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर लगाने मजबूर किया जा रहा है। इसे लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की घोषणा करते हुए लिखित में शिकायत ज्ञापन सौंपा गया था, पर एसईसीएल प्रबंधन ने समस्या निराकरण पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की।
इससे बुधवार को सराईपाली खदान पहुंचकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टेंट लगाकर धरना आरंभ कर दिया और खदान में कामकाज बंद करा दिया। इससे खदान में कामकाज दिन भर पूरी तरह से बंद रहा। वहीं काफी संख्या में भारी वाहन खदान के बाहर खड़े रहे।
ग्रामीणों के मौलिक अधिकार का हनन कर रहा एसईसीएल
विधायक मरकाम ने कहा कि एसईसीएल को केवल कोयला उत्पादन से मतलब है, आम जनता की और सामुदायिक हित का कोई सरोकार नहीं है। खदान के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। जबकि उसकी जवाबदारी एसईसीएल की है।
बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर एसईसीएल की गंभीरता अब तक धरातल पर नहीं दिखी है। यह ग्रामीणों के मौलिक अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल को अपनी जवाबदारी तय करनी ही पड़ेगी, अन्यथा खदान में काम होने नहीं देंगे। भविष्य में पाली ब्लाक दो अन्य खदान भी प्रस्तावित है, ऐसे में एसईसीएल पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण, भू- प्रभावित बड़ी संख्या में धरना स्थल पर डटे रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677