कोरबा । वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल किक बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मर्यादा मैत्री रिसॉर्ट सिलीगुड़ी,पश्चिम बंगाल में 10 से 14 जून तक जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन रायपुर में आयोजित 11 वी राज्य स्तरीय जूनियर किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रतियोगिताओं में राज्य के 26 बालक बालिका खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे।
राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, पेंड्रा, बलौदा बाजार, धमतरी सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी इंटरनेशनल रेफरी पूजा पांडेय एवं मयंक डडसेना तथा कोच के रूप में लोकिता चौहान एवं सरवर एक्का के साथ हिस्सा ले रहे।
सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी कोरबा से बालक वर्ग में तुषार सिंह, रजत गोयल, सुयश नामदेव एवं बालिका वर्ग में आस्था गुप्ता एवं सिद्धि सोनवानी भाग ले रहे। टीम रवाना होने से पूर्व एकेडमी द्वारा सभी किक बॉक्सर को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को आगमी जूनियर वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप 2024 के लिए चयन का प्रथम चरण भी माना जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677