जिला प्रशासन और प्रबंधन के सामने समाधान की रखेंगे मांग
कोरबा-पाली। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ पाली विकासखण्ड के सराईसिंगार के ग्रामीणों ने बैठक कर तालाब में खुदाई करने से हो रही दिक्कत सहित मुआवजा रोजगार तथा विभिन्न राजस्व संबंधित समस्याओं के पीड़ा को रखते हुए संगठन से गुहार लगाई है। संगठन ने सारी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष समाधान के लिए मांग करेंगे जरूरत पडऩे पर आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे ।
बता दें कि विकासखंड पाली अंतर्गत हरदीबाजार तहसील के ग्राम पंचायत सराईसिंगार में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ बैठक कर पंचायत की समस्याओं को बस्तीवासियों ने संगठन के सामने रखते हुए समस्या का समाधान की गुहार लगाई है सराईसिंगार पंचायत में वर्षों पुरानी तालाब खदान की विस्तार को लगातार एसईसीएल प्रबंधन आगे बढ़ा रही है ग्राम से कुछ ही दूरी पर ही खदान जा पहुंचा है खदान की गहराई के कारण तालाब पूरी तरह सूख गया है इस वजह से बस्तीवासियों को निस्तारी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पानी की विकराल समस्या से समाधान चाहते हैं ग्राम के ही ग्रामीणों का कहना है कि अमगांव और सराईसिंगार पंचायत पहले एक पंचायत हुआ करता था आज भी अमगांव के ग्रामीण मुआवजे और रोजगार के लिए भटक रहे हैं इसके साथ राजस्व संबंधित नामांतरण फौती पर्चा पट्टा के साथ अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं ग्रामीणों ने कहा जल्द ही समाधान चाहते हैं ।
संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि सन्गठन की ओर से जन चौपाल आयोजित कर समस्याओं को सुना जा रहा है और उसके समाधान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। चूंकि खदान प्रभावित क्षेत्रों में समस्याएं ज्यादा है इसलिए जिला प्रशासन और एसीईसीएल प्रबन्धन से ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए अवगत कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक व सांसद से भी सहयोग लिया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677