घट गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, नए परिवहन नियम आज से लागू, अब आरटीओ का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

रायपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 72 रुपए तक की कटौती हुई है। इससे पहले 1 मई, 2024 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपये कम हुए थे। वहीँ अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपए कम होकर 1764.50 रुपए हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, टैक्स नीतियों में बदलाव और मांग इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है।


बता दें कि 1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है।

एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।