गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते गैंगरेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों में से एक ने पहले नाबालिग से फेसबुक पर दोस्ती की और प्रेम जाल में फंसाकर बाइक पर घूमने के बहाने मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान आरोपी का दूसरा साथी भी मिला और वे नाबालिग को पोल्ट्रीफार्म ले गए, जहां उसके साथ गैंग रेप किया. वहीं नाबालिग के बेहोश होने पर दोनों पोल्ट्री फार्म में ही उसे छोड़ कर भाग गए. यह मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी खुर्द गांव में रहने वाला आरोपी युवक विवेक पोर्ते लगभग 15 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग से दोस्ती की. दोस्ती के बाद आरोपी ने नाबालिग को प्यार के झांसे में लिया और मिलने का दबाव बनाने लगा।
जिसके बाद नाबालिग बाइक पर घूमने को तैयार हो गई. घटना वाले दिन आरोपी विवेक पोर्ते का साथी देवन सिंह आयाम भी मिला और वह भी बाइक पर सवार हो गया. जहां दोनों आरोपियों ने पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग के कोदवाहि गांव के एक सुने पोल्ट्री फार्म में ले गए और एक के बाद एक उसके साथ बलात्कार किया।
इस घटना के दौरान नाबालिग बेहोश हो गई लेकिन दोनों दरिंदों को नाबालिग के ऊपर जरा भी दया नहीं आई और पोल्ट्री फार्म में उसे उसी अवस्था में छोड़कर भाग गए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677