कोरबा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाली में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्र प्रियांशु लीवर में गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसका ईलाज एम्स रायपुर में किया जा रहा है, जहां उसे गहन चिकित्सा के लिए एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक-12 निवासी 10 वर्षीय प्रियांशु के ईलाज के लिए परिजन कर्ज आदि लेकर यथा संभव जमा पूंजी खर्च कर चुके हैं।
आगे ईलाज के लिए विविध रूप से आर्थिक मदद मिल रही है, लेकिन यह अपर्याप्त है। परिवार ने क्षेत्रवासियों से बालक की प्राण रक्षा के लिए यथासंभव सहयोग की अपील की है।
इस अपील के उपरांत सहयोग के लिए हाथ बढ़ा कर लोगों के द्वारा खाता क्रमांक-30406436760 अकाउंट नंबर/फोन-पे नंबर 9907028199 के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677